हिन्दुओं का इतिहास

  • इतिहास
सबसे प्राचीन और  विख्यात धर्म 'हिन्दू' का इतिहास बहुत बड़ा है इसके बारे मे विस्तृत उल्लेख करना मानो असंभव सा है, मगर इस के बारे मे हम लघु रूप मे चर्चा करेंगे,
यह विदित है इसका जन्मदिन वैदिक काल से पूर्व ही हो चुका था, यह धर्म युगो से चला आ रहा है
लगभग 5000 वर्ष पूर्व कांस्य युग (जो कि अब सिंधु घाटी सभ्यता के नाम से प्रचलित है) के समय के लोग भी हिन्दू धर्म के अनुयायी इस बात के पुरातत्व विभाग को सबूत मिले हैँ, इससे हिन्दू धर्म की प्राचीनता का सबूत मिलता है ||
हिंदुस्तान जो कि नाम से ही हिन्दुओं का स्थान है, हिन्दुस्तान की जनसंख्या मे से 80% लोग हिन्दू धर्म के अनुयायी हैँ, जो कि लगभग 97 करोड़ है | 
जम्मू कश्मीर, उत्तर पूर्व, केरल लक्षदीप और पंजाब को छोड़कर सभी राज्य हिन्दू प्रधान प्रदेश हैँ ||

हिन्दू धर्म की मुख्य भाषा संस्कृत है जिसकी वजह से हिन्दू धर्म को वेदों का क्रमानुयायी माना गया है, इन्ही कारणों से हिन्दू धर्म क़ी सत्यता और अखंडता और कठोर हो जाती है ||
''ॐ'' जिससे हिन्दू धर्म विख्यात है, और जो हिन्दू धर्म से विख्यात है, 
ॐ का हिन्दू धर्म से जुडा होना हिन्दू धर्म को प्रबल बना देता है,  ॐ शब्द मे ही जीवन का सार है, जिसकी वजह से जीवन है







Post a Comment

0 Comments