महाराणा प्रताप क़ी ख़ास बातें जिनके बारे मे आप नहीं जानते !!

महाराणा प्रताप का जन्म सिसोदिया राजपूत वंश मे 9 मई 1540 में हुआ था, 
राणा जी के जन्म स्थान के बारे मे प्रायः दो मत है, 
कुछ इतिहासकारो का मानना है उनका जन्म कुंभलगढ़ किले मे हुआ था, क्योंकि महाराज उदय सिंह एवं जयवंता बाई का विवाह कुंभल गढ़ के राजमल मे हुआ था||
अपितु कुछ विद्वान इस तथ्य से मतभेद रखते हैँ, उनकी धारणा है क़ी राणा जी क़ी माता जयवंता बाई थी जो कि पाली की राजकुमारी थी, इसी तथ्य का पक्ष रखते हुए उनका जन्म पाली के महलो मे बताया जाता है||

महाराणा प्रताप ने अपने जीवन काल में कुल 11 शादियां की थी ||

महाराणा प्रताप की रानियों के नाम :-


  1. अमरबाई राठौर 
  2. शहमति बाई हाडा 
  3. अलमदेबाई चौहान 
  4. रत्नावती बाई परमार 
  5. लखाबाई 
  6. जसोबाई चौहान 
  7. चंपाबाई जंथी 
  8. सोलनखिनीपुर बाई 
  9. फूलबाई राठौर 
  10. खीचर आशाबाई 
  11. महारानी अजब्धे पंवार



Post a Comment

0 Comments